logo

Assembly Elections : नहीं पहुंचा पोस्टल बैलेट, कैसे वोट करेंगे चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मी; JMM ने आयोग पर लगाये आरोप 

JMM044.jpg

रांची 
झामुमो ने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि सभी जिलों में पोस्टल बैलेट अब तक नहीं पहुंचा है। इस कारण चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मी मतदान से वंचित हो जायेंगे। आयोग को लिखे पत्र में मोर्चा ने कहा है कि चुनाव में लगे कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट की तिथि घोषित की गयी है, लेकिन किसी राज्य के सभी विधानसभाओं का पोस्टल बैलेट अभी तक नहीं पहुंचा है।
कहा है, हद तो यह है कि प्रथम चरण में चुनाव वाले विधानसभाओं का भी पोस्टल बैलेट सभी जिलों में नहीं पहुंच पाया है। उदाहरण के लिए रांची को ही देख लिया जाए। यहां 3 तारीख से ही पोस्टल बैलट डालने की तिथि रखी गई थीय़ परंतु अभी तक पलामू, गुमला, कोडरमा, चतरा, हजारीबाग तथा कोल्हान के अधिकांश विधानसभाओं का पोस्ट बैलेट रांची के पोस्टल बूथों पर नहीं पहुंच पाया है।


कहा है कि इसे चुनाव आयोग की आधी अधूरी तैयारी मानी जाए या एक विशेष वर्ग को अपने मताधिकार के प्रयोग करने से रोकने की कवायद। लोकतंत्र में मत देने का अधिकार हर किसी को है और व्यवस्था नहीं देना चुनाव कर्मियों को मत देने के अधिकार से वंचित करने जैसा है। आयोग इस पर संज्ञान ले।


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Elections Assembly